
शिवशक्ति 108 सेवा महासंघ एक सामाजिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संगठन है जो “सेवा ही धर्म है और धर्म ही जीवन का उद्देश्य है” के सिद्धांत पर कार्यरत है। समिति का ध्येय मानव सेवा, सनातन संस्कृति का उत्थान और समाज के प्रत्येक वर्ग का कल्याण है। भगवान शिव व महाकाल की भक्ति के प्रसार हेतु समिति धार्मिक यात्राएँ, यज्ञ, रुद्राभिषेक व विविध आध्यात्मिक आयोजन करती है; साथ ही भारतीय संस्कृति, धरोहर और वैदिक परंपराओं के संरक्षण पर विशेष ध्यान देती है।
हम शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, बाल व वृद्ध कल्याण, स्वास्थ्य सेवा, नशा मुक्ति, पर्यावरण व पशु संरक्षण, खेल-कूद, कला-संस्कृति, सामाजिक समरसता तथा आपदा राहत जैसे क्षेत्रों में कार्यरत हैं। इसके साथ डिजिटल साक्षरता, मानसिक स्वास्थ्य, दिव्यांग सशक्तिकरण, हरित ऊर्जा, वित्तीय साक्षरता, ग्रामीण विकास, सुलभ आवास, प्रवासी श्रमिक सहायता, गोद लेने व पालक देखभाल, और रोजगार-सृजन जैसे नवीन उन्नत उद्देश्यों को भी अपनाया गया है।